हमर छत्तीसगढ़

बढ़ती गर्मी में ‘लू’ का खतरा,बचाव जरूरी

बलौदाबाजार, प्रदेश सहित जिले में भी तापमान तेज़ी से बढ़ा है जिससे अत्यधिक गर्मी शुरू हो चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी ज़ारी करते हुए आम जनता को धूप व ‘लू’ से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि बढ़ती गर्मी के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है, लापरवाही से ‘लू’ लगने का ख़तरा होता है। यदि तेज़ बुखार के साथ मुंह सूख रहा हो,सर में भारीपन और दर्द हो,चक्कर,उल्टी ,कमज़ोरी ,तापमान अधिक होने के बाद भी पसीना न आ रहा हो तो ऐसा ‘लू’ लगने के कारण होता है। कुछ केस में बेहोशी भी आ सकती है। ज्यादा समय तक तेज गर्मी में रहने से शरीर में पानी तथा खनिज की कमी के कारण ‘लू’ लग जाती है । इससे बचाव हेतु बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।बाहर जाने की स्थिति में पूरी बाँह के नरम मुलायम सूती कपड़े पहनें, सिर और चेहरे को अच्छी तरह से ढंकें, ठंडा तरल पदार्थ तथा पानी का सेवन करते रहें । भोजन साफ और ताज़ा करें।
‘लू’ लगने की स्थिति में बुखार से पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाएं, ओआरएस का घोल देते रहें,मरीज को पंखे के नीचे लिटाएं,उसके शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करें तथा नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें । अधिक जानकारी के लिए 104 नंबर पर कॉल करें।

Show More

Related Articles

Back to top button