मनोरंजन

पाकिस्तानी सिंगर Atif Aslam के बॉलीवुड में कमबैक करते ही मचा बवाल

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को लेकर खबर आ रही है कि वह 7 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। आतिफ असलम की वापसी की खबर सुनकर राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी गुस्से में है. पार्टी एमएनएस के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एक बयान जारी कर फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी है. पॉपुलर सिंगर आतिफ असलम के कमबैक को लेकर जबरदस्त हंगामा होता नजर आ रहा है. इससे पहले टी-सीरीज को नोटिस भेजकर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के गाने यूट्यूब चैनल से हटाने को कहा गया था. अब राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के सिनेमा विंग अध्यक्ष अमेय खोपकर की चेतावनी से हड़कंप मच गया है।

.
राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री को नाराज कर दिया है. एमएनएस पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है कि बॉलीवुड समेत स्थानीय भाषा के फिल्म निर्माताओं को पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन नहीं करना चाहिए. इस मामले को लेकर अमेय खोपकर ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया है. कुछ बॉलीवुड निर्माताओं ने पहले ही पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को अपनी आगामी परियोजनाएं पेश की हैं। अरिजीत सिंह भी आतिफ असलम का समर्थन करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अमेय खोपकर को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है।

.
इन सबके बीच राज ठाकरे की पार्टी ने बयान जारी कर चेतावनी दी है कि ‘जो लोग कोर्ट के फैसले के आधार पर कमर कस रहे हैं, उन्हें उनकी जगह दिखाने की जरूरत है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें खुद को दोहराने की जरूरत है, फिर भी मैं इसे एक बार फिर स्पष्ट कर दूं। यहां पाकिस्तानी कलाकारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं… मैं हर भारतीय भाषा उद्योग को चुनौती देता हूं कि वे किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को अपने प्रोजेक्ट में शामिल न करें। इस चुनौती को स्वीकार न करने की गलती न करें. जय हिन्द।

.
पाकिस्तानी गायक के बारे में
आतिफ असलम के गाने भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। इस पाकिस्तानी गायक ने ‘बस एक पल’, ‘रेस’, ‘रेस 2’ और ‘बदलापुर’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है। आपको बता दें कि फिल्म ‘एलएसओ90’ में आतिफ के अलावा उदित नारायण और अमित मिश्रा भी गाना गाने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button