हमर छत्तीसगढ़

मौदहापारा में पानी की किल्लत और कई जगहों पर गंदे पानी की शिकायत 3 दिनों के भीतर समस्या का निराकरण नही होने पर व्हाइट हाउस के सामने देंगे अनिश्चित कालीन धरना – पार्षद शेख मुशीर

रायपुर : शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड मौदहापारा के पार्षद शेख मुशीर ने कहा है कि वार्ड के कई हिस्सों में पानी की किल्लत हैऔर बहुत से जगहों पर नाली का गंदा पानी आ रहा है ।

आज 15 दिनों से हमने जोन 2 में सारी समस्याओं को बताया पर गभीरता पूर्वक कार्य कर समस्याओं का हल नही निकाला गया है । रमज़ान जैसे पवित्र महीने में पूरे वार्ड में पानी के लिये मारामारी है और गंदे पानी से वार्ड के नागरिकों की तबियत खराब होने लगी ऐसी स्थिति में भी निगम प्रशासन की आंख नही खुल रही है । आगे शेख़ मुशीर ने कहा अभी गर्मी है और हर गर्मी पूरे शहर में पानी की किल्लत होती है यह सब जानते है फिर भी 24 घंटे पानी योजना को लेकर नए नए प्रयोग अभी ही किये जा रहे है जो कि पानी की सुचारू व्यवस्था को बाधित कर रहे है । पानी की किल्लत और गंदे पानी की लगातार शिकायत का निराकरण नही होने के कारण जनता के हित मे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने 3 दिन के भीतर समस्या का निराकरण नही होने पर मैं अनिश्चित कालीन धरने पर बैठूंगा ।

Show More

Related Articles

Back to top button