अपराधहमर छत्तीसगढ़
3KM तक जिंदगी और मौत के बीच कार में लटका रहा युवक, आरोपी दौड़ाते रहे कार
दुर्ग. एक कार सवार ने पटेल चौक में एक बाइक सवार लड़के को पहले टक्कर मारी. जब युवक उन लोग के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर 3 किलोमीटर दूर तक वैसे ही लटकाकर ले गए और उसको दीवार से रगड़कर गिराने की कोशिश की. उसके बाद गाड़ी को अमर हाइट्स सोसायटी नदी रोड में ले गए. वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को उतारकर फरार हो गए और कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया.
वहीं घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.