हमर छत्तीसगढ़
युवक ने बर्थ डे पार्टी पर दी गायों को दावत, 2000 किलो सब्जी और फलों से बनायीं रंगोली…
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से एक ऐसी खबर सामने आयी है, जिसने गौ सेवा का मिशाल कायम कर दिया है, यहाँ एक युवा कारोबारी ने अपनी बर्थ डे पार्टी पर गायों को दावत दी है। गायों के लिए पिकअप ट्रक में दावत का सामान लाया गया। घंटों की मेहनत के बाद इसे सजाया गया।
खैरागढ़ के रहने वाले चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर गौ शाला में इसके जरिए गौ सेवा करने का मैसेज दिया। इस माैके पर 2000 किलो सब्जी और फलों का इस्तेमाल किया गया है। 8 घंटे की मेहनत से कलाकारों ने एक विशाल रंगोली इन सब्जियों से तैयार की। सब्जी के रंगों से इसे सजाया गया। 200 गायों ने इसके बाद सब्जी और फल खाए। बता दे की चमन पिछले 9 साल से ऐसा कर रहे हैं, कभी वो गायों को 100 रोटी बनाके खिलाते है तो कभी ड्राय फ्रूट की दावत देते हैं