1000 फ्रेशर्स का इंतजार खत्म… इंफोसिस ने 2.5 साल बाद दिया ऑफर लेटर, लेकिन ज्वॉइनिंग के लिए डाली ये तारीख
देश की मल्टी नेशनल IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने 1000 से ज्यादा फ्रेशर्स के लिए ऑफर लेटर जारी किए हैं। खास बात ये है कि ये लेटर उन्हें लगभग ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद मिले हैं। लेटर की बात सुनने के बाद सभी फ्रेशर्स काफी खुश हैं। सभी फ्रेशर्स को 7 अक्टूबर, 2024 की ज्वॉइनिंग डेट दी गई है। IT एम्पलाई यूनियन नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इंफोसिस ने साल 2022 के कैंपस हायरिंग के 1000 से ज्यादा ऑफर लेटर जारी किए हैं।
सिस्टम इंजीनियर के तौर पर कर रहे काम
कंपनी की तरफ से ये फ्रेशर्स को दिए जाने वाले सभी ऑफर लेटर सिस्टम इंजीनियर की पोस्ट के लिए जारी किए गए हैं। इन लेटर में ज्वॉइनिंग डेट 7 अक्टूबर, 2024 तय की गई है। इन सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को साल 2022 में इंफोसिस की तरफ से सिस्टम इंजीनियर का रोल ऑफर किया गया था। इंफोसिस की तरफ से ऑफर लेटर से जुड़ा मामला तब आगे बढ़ा है, जब पिछले दिनों कंपनी के CEO सलिल परिख ने इशारा दिया कि कंपनी की तरफ से फ्रेशर्स को दिए गए ऑफर पूरे किए जाएंगे।
फ्रेशर्स को 2 साल से ज्वॉइनिंग का था इंतजार
सलिल परिख ने बताया कि हमने जो भी ऑफर दिया है वह ऑफर किसी ऐसे व्यक्ति को होगा जो कंपनी में होगा। हमने तारीख में बदलाव किया है, लेकिन इसके अलावा हर कोई इंफोसिस में शामिल होगा और इससे जुड़ी किसी शर्त के बारे में बदलाव नहीं किया है। NITES के प्रेसीडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा ने कहा, जिन यूथ इंजीनियर्स को अब ऑफर लेटर मिला है, ये पिछले करीब 2 साल से इंतजार कर रहे हैं। अब सभी को 7 अक्टूबर, 2024 की ज्वॉइनिंग डेट दी गई है।
वादा पूरा नहीं किया तो विरोध प्रदर्शन भी होगा
हरप्रीत सिंह सलूजा ने कहा कि इंफोसिस का फैसला NITES और अनिश्चितता और देरी के सामने मजबूती से डटे रहे सभी छात्रों के लिए बड़ी जीत है। हम पूरी तरह सतर्क हैं। अगर इंफोसिस इस वादे को पूरा नहीं कर पाता और ज्वॉइंग डेट में किसी भी तरह का बदलाव होता है, तो कंपनी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन भी करने को तैयार हैं। अप्रैल 2022 से उस साल के बैच के लगभग 2000 इंजीनियर्स ग्रेजुएट को सिस्टम इंजीनियर (SE) और डिजिटल SE रोल के लिए इंफोसिस से ऑफर लेटर मिलने के बाद ऑनबोर्डिंग में देरी का सामना करना पड़ा है। उनका ईयरली पैकेज 3.2 से 3.7 लाख रुपए तक है।