IPL के इतिहास का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, 3 टीमों के लिए खेल चुका है फाइनल
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में वैसे तो सबसे बदनसीब खिलाड़ी विराट कोहली हैं, क्योंकि वे एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। यहां तक कि तीन बार उन्होंने आईपीएल का फाइनल खेला है, लेकिन एक बार भी ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी है। हालांकि, उनसे भी ज्यादा घोटे नसीब का एक खिलाड़ी और है, जो एक नहीं, बल्कि तीन टीमों के पास फाइनल हार चुका है और ये अपने आप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड है।
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। एसआरएच के लिए इस खिताबी मैच में राहुल त्रिपाठी खेले। राहुल त्रिपाठी ने इससे पहले कभी भी आईपीएल फाइनल नहीं जीता था। वे दो बार फाइनल में खेल चुके थे, लेकिन उनकी टीम नहीं जीती। ऐसा ही इस बार भी हुआ और इससे एक बार और साबित हो गया कि राहुल त्रिपाठी का नसीब खराब है।