राज्य सरकार किसानों के सहुलियत को ध्यान में रखकर कर रही कार्य: मंत्री श्री केदार कश्यप
धान बेचने वाले किसानों ने अपनी जरूरत के अनुसार माइक्रो एटीएम से निकाल रहे राशि
सहकारिता मंत्री ने किया केन्द्री में धान खरीदी का निरीक्षण
रायपुर, सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप आज अभनपुर विकासखंड के केंद्री धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच की। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में सहुलियतें प्रदान करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं होगी। साथ ही धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
मंत्री श्री कश्यप ने केंद्र में धान बेचने आये किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसानों की तत्कालिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम के माध्यम से उपार्जन केंद्र में ही 2000 से 10,000 की राशि निकालने की सुविधा दी है। उन्होंने किसानों से माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने की अपील की, किसान योगेश्वर साहू ने 10 हजार रूपए, झालीराम सिन्हा ने 10 हजार समेत अन्य किसानों ने मंत्री की उपस्थिति में माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले।
मंत्री श्री कश्यप ने इस मौके पर खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों से बातचीत कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंनेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है। इससे किसान सशक्त होंगे। सिंचाई के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
मंत्री श्री कश्यप ने खरीदी केंद्र में किसान श्री लक्ष्मीनाथ साहू, श्री बिसहत, श्री गोपेश्वर साहू, श्री सखा राम, श्री छगन लाल, श्री चोवाराम, श्री मन्नुलाल को एटीएम का वितरण किया। इस अवसर पर अभनपुर विधायक श्री इंद्रकुमार साहू, सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पंजीयक श्री कुलदीप शर्मा, डीसीसीबी सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास, उपायुक्त श्री एन. आर. के चंद्रवंशी समेत किसान उपस्थित थे।