भारत

Mp ; राज्य शासन ने ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द के उत्पादन में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये मंत्रि-परिषद समिति का किया गठन

भोपाल। प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द के उत्पादन में अत्याधिक रासायनिक कीटनाशक, उर्वरकों के उपयोग को हतोत्साहित करने एवं जैविक (प्राकृतिक) खेती को बढ़ावा देने के लिये जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। मंत्रि-परिषद समिति में लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ,किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल सदस्य रहेंगे। इसके अतिरिक्त, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को इस समिति का सचिव नियुक्त किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button