हमर छत्तीसगढ़

विधान सभा भवन में षष्ठम विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए स्वागत-कक्ष 4 से 8 दिसम्बर तक रहेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम विधान सभा के नव-निर्वाचित  सदस्यों के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन में 4 से 8 दिसम्बर तक स्वागत-कक्ष की व्यवस्था की गयी है। इस स्वागत कक्ष में षष्ठम विधान सभा के लिए नव-निर्वाचित सदस्यों के औपचारिक स्वागत के साथ ही उन्हें विधान सभा संबंधी कार्यां हेतु आवश्यक समस्त प्रपत्रों की पूर्ति एवं विधान सभा भवन स्थित समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित कार्यो तथा सदस्यों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी जाऐगी। नव-निर्वाचित सदस्यों से अपेक्षा रहेगी कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्वाचन प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से साथ लावें। सदस्यों की सुविधा हेतु उक्त समस्त प्रपत्र विधान सभा की वेबसाईट में भी उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें डाउनलोड कर, अपेक्षित जानकारी की पूर्ति कर सदस्य विधान सभा सचिवालय में आकर जमा कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button