
लखनऊ: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कैसे उसकी पत्नी मुस्कान ने न सिर्फ अपने प्यारे पति सौरभ को धोखा दिया बल्कि उसकी बेरहमी से हत्या कर उसके 15 टुकड़े कर दिए। फिर उसने शव के टुकड़ों को सीमेंट में मिलाकर ड्रम में भर दिया और छुट्टियां मनाने हिमाचल प्रदेश चली गई। इस पूरी घटना में उसका साथ दिया उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने, जिसे वह बचपन से जानती थी। लेकिन जब 2019 में उसकी उससे दोबारा मुलाकात हुई तो पुरानी जान-पहचान अवैध संबंध में बदल गई। इस मुलाकात की कहानी भी दिलचस्प है। दरअसल मुस्कान और साहिल कक्षा 1 से 8 तक एक ही स्कूल में पढ़े थे। इसके बाद दोनों अलग हो गए और आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे संस्थानों में चले गए।
फिर उसी स्कूल के पूर्व छात्रों ने पुरानी यादों को ताजा करने और संपर्क में रहने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप में साहिल और मुस्कान को भी जोड़ा गया। यहीं से पुरानी दोस्ती ने नया मोड़ लिया और दोनों इतने करीब आ गए कि सौरभ राजपूत उसे परेशान करने लगा। एक अच्छा पति और जिम्मेदार पिता सौरभ अब मुस्कान को उसके अवैध संबंधों में बाधा लगने लगा था। साल 2019 की ही बात है जब सौरभ राजपूत लंदन चले गए थे। इस दौरान मुस्कान रस्तोगी ने परिवार की देखभाल करने के बजाय साहिल के साथ संबंध बनाने में अपना समय बिताया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए और साहिल अक्सर उससे मिलने आने लगा। मुस्कान रस्तोगी अपनी बेटी के साथ ब्रह्मपुरी इलाके में एक कमरे में अकेली रहती थी।
मुस्कान के अकेले रहने की वजह से साहिल का वहां आना-जाना आसान हो गया। इसी बीच मुस्कान ने अपने परिजनों से कहा कि वह सौरभ को छोड़कर साहिल से शादी करना चाहती है। परिजनों ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद मुस्कान ने सौरभ से तलाक लेने के लिए कहा, लेकिन सौरभ ने उसे तलाक देने से मना कर दिया।
सौरभ का कहना था कि अगर वह तलाक लेगा तो इससे उसकी बेटी की परवरिश पर असर पड़ेगा। तब साहिल ने मुस्कान को उसके पति सौरभ को रास्ते से हटाने की अपनी योजना के बारे में बताया। इस तरह 2016 में मुस्कान की सौरभ से हुई शादी महज तीन साल ही चली और 2019 में अवैध संबंधों ने इसे जहर दे दिया। यही वो साल था जब सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू का जन्म हुआ, लेकिन इसके बाद भी पति-पत्नी के रिश्ते खराब होते चले गए। हैरान करने वाली बात ये है कि मुस्कान ने सौरभ से भी प्रेम विवाह किया था। इस प्रेम विवाह के प्रति सौरभ राजपूत की प्रतिबद्धता ऐसी थी कि जब मुस्कान की घरवालों से नहीं पटी तो उसने अलग कमरा ले लिया। यहां रहते हुए उसने बिना किसी रोक-टोक के साहिल से संबंध बनाए।