अन्य

विधानसभा चुनाव के बीच आज प्रचार का आखिरी दौर खत्म

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच आज प्रचार का आखिरी दौर खत्म हुआ। आज आखिरी दिन भी दिग्गज नेताओं ने ताबड़तोड़ दौरे किये और विपक्षी पार्टी पर जुबानी वार किया। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने आज दतिया विधानसभा दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया है। आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर, आपको धोखा दिया है। वहीं इस पर सिंधिया ने पलटवार करते हुए उन्हें पार्ट टाइम नेत्री बताया।  

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा- प्रियंका गांधी जी पार्ट-टाइम नेत्री हैं तो इन दो परंपराओं के फर्क को समझने की उनमें क्षमता हो, इसकी आशा मैं नहीं करता। किस परिवार के सपूतों ने अफगानों से लेकर मुगलों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा हेतु अपनी जान की कुर्बानी दी थी। और किसने चीन से भारत की रक्षा करना तो दूर, उन्हें भारतीय जमीन ही भेंट के रूप में दे दी थी ? किस परिवार की दूसरी पीढ़ी ने सत्ता के लोभ में इमरजेंसी लगाई थी? और आज भी किस परिवार की वर्तमान पीढ़ी स्वयं विदेशी मंचों पर जाकर देश को बदनाम कर रही है?

उन्होंने आगे लिखा- काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले, कृपया स्वयं आईने में झांक लें। भ्रष्टाचारियों और वादा खिलाफियों के शासन को बार बार सिंधिया परिवार ने बदला है, और पुनः आपका सूपड़ा साफ मध्यप्रदेश से जनता करने जा रही है।

सिंधिया ने आगे लिखा- अपने भाषण के दौरान ग्वालियर चंबल को “ग्वालियर चंबा” कहने वालीं प्रियंका गांधी जी को मेरे परिवार पर आक्रमण करने के लिए भी एक पर्चे पर लिखी लाइनों की आवश्यकता पड़ी। उनकी सोच और ग्वालियर चंबल को लेकर समझ कितनी है, इसका अंदाज़ा भी लग गया। ग्वालियर-चंबल की मेरी जनता से अनुरोध है कि इस अपमान और निम्न स्तर के भाषण का उत्तर ज़रूर 17 नवंबर को अपना मतदान करके दें, और कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएं।

बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दतिया के किला चौक में विशाल जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम नरेंद्र मोदी और सिंधिया के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला था।

Show More

Related Articles

Back to top button