हमर छत्तीसगढ़

नही सुलझा नेता प्रतिपक्ष का मामला,अब दिल्ली तक गुहार

रायपुर। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कौन है इसका मामला अब नीतिगत तरीकों से उलझ गया है.यदि पांच पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी है तो कांग्रेस के पास अब तीन ही पार्षद रह गए हैं आकाश तिवारी,अर्जुमन ढेबर और शेख मुशीर वहीं नेता प्रतिपक्ष(अब तक) संदीप साहू को मिलाकर पांच पार्षद हैं जो बागी हो गए हैं।  यदि वे साथ रहे तो कांग्रेस को संख्याबल के आधार पर नेता प्रतिपक्ष के लिए दावा कर पाना भी मुश्किल हो जायेगा। ऐसे में एक ही रास्ता बचता है कि सभी का मान मन्नौवल कर वापस पार्टी में लाएं और आकाश तिवारी की जगह संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष की स्वीकरोक्ति दें। बहरहाल पार्टी नेताओं ने भी मामले में चुप्पी साध ली है वहीं भाजपा के पास संख्या बल इतना ज्यादा है कि वे इस घटनाक्रम में रूचि नहीं ले रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी की जमकर किरकिरी जरूर मामले में हो रही है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इस्तीफा दे चुके पांचों पार्षद  दिल्ली जाकर कांग्रेस के संगठन महासचिव प्रभारी सचिन पायलट के समक्ष अपनी बात रखेंगे यदि बात बन गई तो ठीक अन्यथा उन्होने तो पार्टी छोडऩे का मन बना ही लिया है। वैसे पीसीसी व जिला इकाई में तालमेल का अभाव भी इस मामले में खुलकर सामने आ गया है। 

Show More

Related Articles

Back to top button