हमर छत्तीसगढ़

विधानसभा में गरमाया जासूसी का मुद्दा, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा…

रायपुर । विधानसभा के बजट सत्र में चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही जासूसी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ है। कांग्रेस विधायकों ने रेकी के मुद्दे पर सरकार को घेरा। इस दौरान उन्होंने डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए सदन में लोकतंत्र की हत्या के नारे भी लगाए। वहीं हंगामा इतना बढ़ा की विपक्ष के सभी विधायक गर्भगृह तक पहुंचकर लगातार नारेबाजी की। जिसके बाद नारेबाजी करने वाले विधायकों को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है।

कांग्रेस के विधायक सरकार रेकी बंद करने को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद भारी हंगामे को देखते हुए दन की कार्यवाही 10 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से कांग्रेसियों ने हंगामा किया। कांग्रेस विधायक लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगा रहे हैं। हंगामे को देखते हुए आसंदी से विस अध्यक्ष रमन सिंह ने हस्तक्षेप किया।

गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल को ठीक से चलने देने के लिए कहा है। सभी कांग्रेस विधायक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान वे रेकी बंद करने के नारे लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष महंत की अगुवाई में प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें ट्रिपल इंजन की दादागिरी नहीं चलेगी के नारे लगाए जा रहे हैं।

प्रश्नकाल का बहिष्कार करना उचित नहीं : केदार कश्यप
संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप कांग्रेस विधायकों के पास पहुंचकर निलंबन समाप्त होने की जानकारी दी। इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने कहा- पहली बार ऐसा हो रहा है प्रश्नकाल का बहिष्कार करना उचित नहीं है। वहीं नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही पर बीजेपी विधायक लता उसेंडी ने मामला उठाते हुए कहा- NHM की राशि में अधिकारियों ने बंदरबाट की। निविदा की शर्तों का पालन नहीं किया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- सबूत दें इसकी जांच कराई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button