भारत

सतना में नर्सिंग कॉलेज की नींव रखी गई, 650 बेड वाला अस्पताल भी होगा तैयार

सतना: जिले के मेडिकल कॉलेज में अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज निर्माण की मांग लबे समय से लंबित थी. बुधवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने करीब 14 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज निर्माण का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. आगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा करीब 383 करोड़ रुपए के 650 बेड के अस्पताल की बड़ी सौगात जल्द दी जाएगी. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मी को गोली मारने के मामले में कहा कि आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.

सतना को नर्सिंग कॉलेज की सौगात
मध्य प्रदेश के सतना जिले में बेहतर इलाज की सुविधा के लिए बड़ी सौगात मिली है. लंबे समय से सतना में मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज की मांग चली आ रही थी. ऐसे में सतना जिले को प्रदेश सरकार के द्वारा तकरीबन 383 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने के लिए मजूरी मिली. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से नर्सिंग कॉलेज निर्माण का उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भूमि पूजन और लोकार्पण किया.इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, जिले के सांसद महापौर, जिला कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और छात्र छात्राएं शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि, ”आज सतना के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज और उसके हॉस्टल को लेकर करीब 14 करोड रुपए की लागत से भूमि पूजन किया गया है.”

650 बेड का अस्पताल बनेगा
”राजेंद्र शुक्ला ने कहा, इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगभग पौने 400 करोड़ रुपए की मंजूरी सतना मेडिकल कॉलेज के लिए प्राप्त हो चुकी है. उसका भव्य भूमि पूजन मुख्यमंत्री मोहन यादव को बुलाकर किया जाएगा, जिससे 650 बेड का अस्पताल बनकर तैयार होगा. फिर हम यह कह सकेंगे कि हमारा मेडिकल केंपस पूरे तरीके से संपूर्ण हो चुका है. कैंसर यूनिट का जहां तक सवाल है कि इसमें कोलेजन और सुपर स्पेशलिटी, ब्रॉड स्पेशलिटी उसको स्टेप बाय स्टेप मंजूर करते हुए, संबंधित जो भी अस्पताल की आवश्यकता होगी उसे भी पूरा किया जाएगा.”

कानून से बच नहीं सकते आरोपी
हाल में ही जिले के जैतवारा थाने में पुलिसकर्मी को एक युवक ने थाने के अंदर घुसकर गोली मारी है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज रीवा में चल रहा है. इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, ”आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि प्रदेश में भाजपा की, डॉ. मोहन यादव की सरकार है. अपराधी अपराध करने के बाद बच नहीं सकता. जीरो टॉलरेंस पर हम सब लोग कानून व्यवस्था पर काम करते हैं. पहले भी अपराधी पकड़े जा चुके हैं और यह भी पकड़ा जाएगा.”

Show More

Related Articles

Back to top button