Shahid और Kriti की आगामी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का पहला गाना हुआ लॉन्च
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर चर्चा में हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘लाल-पीली अखियां’ रिलीज कर फैन्स को बड़ी सौगात दी है। दिया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया. साथ ही यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
इस गाने को टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इसे शाहिद कपूर और कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए दोनों स्टार्स ने कैप्शन में लिखा है कि आज पूरी दुनिया को हिला दो क्योंकि #LaalPeeliAkhiaan अब रिलीज हो चुका है. इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. एक अन्य यूजर ने लिखा क्या कमाल का डांस है. तीसरे यूजर ने लिखा कि बेहतरीन. यूजर्स अब इस पर ऐसे कमेंट कर रहे हैं. वहीं, अगर इस गाने के व्यूज की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इस गाने को 178,575 व्यूज मिल चुके हैं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि दर्शकों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है।
वहीं अगर इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. ऐसे में फैंस इसके लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं. हालांकि ये तो वक्त ही बताएगा कि ये फिल्म क्या कमाल कर पाती है?