हमर छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय

बेमेतरा । स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला में सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं में हिन्दी माध्यम में कुल 47 तथा अंग्रेजी माध्यम में कुल 55 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। साथ ही कक्षा बारहवीं में हिन्दी माध्यम के 49 तथा अंग्रेजी माध्यम में कुल 6 विद्यार्थी अध्ययनरत रहे। जिन्होंने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बहुत ही कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करते हुए बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम लाये हैं। बच्चों में परीक्षा को लेकर बहुत ही उत्साह था जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने सफलता भी प्राप्त किया।

कक्षा दसवीं में विद्यालय स्तर पर प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हिन्दी माध्यम से प्रकाश ने 80.6% प्राप्त कर प्रथम गौरव एवं चन्दन ने 74.6% प्राप्त कर द्वितीय एवं विवेकानंद ने 70.3% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं अंग्रेजी माध्यम में भावना साहू ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम, त्रणव साहू ने 91.6% प्राप्त कर द्वितीय तथा हिमांशु साहू ने 91.5% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में विद्यालय स्तर पर प्रावीण्य सूची में अपना स्थान सुरक्षित करने वाले विद्यार्थियों में हिन्दी माध्यम से समीर साहू ने 70.8% प्राप्त कर प्रथम जयप्रकाश साहू एवं आकाश कुमार ने 67.2% प्राप्त कर द्वितीय एवं करण ने 63.2% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं अंग्रेजी माध्यम से प्रियंका वर्मा ने 70% अंक प्राप्त कर प्रथम कशिश परगनिहा ने 68% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा विनय साहू ने 66% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विकासखंड बेरला के विद्यालय परिसर एवं प्राचार्य श्रीमती अर्चना साव ने विद्यार्थियों के इस उपलब्धि की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को आगे कड़ी मेहनत कर और भी अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं जिला व राज्य स्तर पर प्रावीण्य सूची प्राप्त करें ऐसा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी ।

Show More

Related Articles

Back to top button