पैग़म्बर की शान में ग़ुस्ताखी करने वाले रामगिरि महाराज पर FIR दर्ज करने हेतु प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन
पैग़म्बर की शान में ग़ुस्ताखी करने वाले महाराष्ट्र के एक नफ़रत के समर्थक और वैचारिक आतंकवादी रामगिरि महाराज पर एफ आई आर दर्ज करने हेतु आल इण्डिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड युथ विंग छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं पुलिस कंट्रोल रूम सिविल लाइन में आवेदन प्रस्तुत कर पैग़म्बरे इस्लाम की शान में शदीद ग़ुस्ताखी पर सख़्त ग़म और ग़ुस्से का इज़हार किया और ऐसे समाज को तोड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्ति पर अतिशीघ्र सख़्त से सख़्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ताकि लोगों में व्याप्त रोष को रोका जा सके और ऐसे वैचारिक आतंकवादी पर लगाम कसी जा सके।
ऑल इंडिया ओलमा व मशाइख़ बोर्ड सभी सेक्युलर लोगों से आगे आकर ऐसे कृत्य का कड़ा विरोध करने का आह्वान किया है।
प्रतिनिधि मंडल में यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी जी डी नियाज़ी, अज़ीज़ुल रहमान अशरफी, मोहसिन भाई, अरशद खान, इम्तियाज भाई, जावेद भाई, कबीर अशरफी, अफ़रोज़ अशरफी, फैय्याज़ अशरफी, हस्सान अशरफी, सलीम अशरफी चिश्ती वगैरह शामिल हुए।
0