निगम ने कंडम वाहनों को सड़क से हटाकर जब्त किया
रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सड़कों पर रखे कंडम वाहनों को नगर निगम ने जब्त कर हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है कि यातायात पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाएं और यातायात को बाधित कर रहें सड़कों पर खड़े ऐसे कंडम वाहनों को हटाने व जब्ती की कार्यवाही तत्काल शुरू करें। इस निर्देश के बाद नगर निगम के सभी जोन सक्रिय हो गए है और सड़क पर बाधा बन रहें ऐसे सभी कंडम वाहनों को चिन्हांकन की कार्यवाही शुरू कर दी है। जोन 6 कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल के नेतृत्व में जोन की टीम ने मठपुरैना, संजय नगर आदि क्षेत्रों से अबतक 25 कंडम वाहनों को जब्त भी किया है। नागरिकों से नगर निगम ने यह अपील की है कि अपने वाहन जो आवागमन में बाधक बनकर दुर्घटना का कारण बन रहे है, तत्काल सड़कों से हटा लें। नगर निगम द्वारा इन वाहनों की जब्ती की कार्यवाही तेज की जा रही है।