शासन की मंशानुरूप योजनाओं का आम जन को लाभ मिले, समय समय हितग्राहियों से संपर्क कर फीडबैक लें अधिकारी – संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा
संभागायुक्त की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक, प्रशासनिक कसावट लाने के दिए निर्देश
अम्बिकापुर . सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में बुधवार को संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवपदस्थ संभागायुक्त ने शासन की मंशानुरूप महत्वकांक्षी शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय समय पर स्वयं हितग्राहियों से संपर्क कर फीडबैक लें जिससे योजनाओं का बेहतर संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों का सघन निरीक्षण कर अधीनस्थों को शासन द्वारा निर्धारित कार्यालयीन समय पर कार्यालयों में उपस्थित रहें और आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फील्ड भ्रमण पर फोकस करें।
संभागायुक्त ने अधिकारियों को प्रशासनिक कसावट लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फील्ड भ्रमण के साथ विभाग आगामी 3 महीने का लक्ष्य निर्धारण करें जिसके अनुरूप विभाग द्वारा विकास की उपलब्धि हासिल की जाएगी। इसी तरह उन्होंने चार वर्षीय कार्ययोजना भी तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस पैरामीटर बनाएं जिसके आधार पर योजनाओं और कार्यक्रमों में अपने परफॉर्मेंस का आकलन करें। उन्होंने आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के नाते विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण, मानव संसाधन संबंधी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, कानून व्यवस्था, योजनाओं का आम जन तक लाभ पहुंचाना और योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार पर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त विकास श्री आरके खूंटे एवं समस्त संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।