हमर छत्तीसगढ़

कलेक्टर स्वयं ‘मतदान रथ’ चलाकर बुजुर्ग को लेने पहुंचे घर

बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मिली मतदान रथ की सुविधा

बलौदाबाजार । लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। इसी कड़ी में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने एवं पुनः घर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान रथ की सुविधा उपलब्ध कराई गई। ऐसी सुविधा से बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को बड़ी राहत मिली। इसके साथ ही मतदान केंद्र में व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई थी।

कलेक्टर के. एल. चौहान ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान वहां रखे मतदान रथ (ऑटो) को स्वयं चलाकर मतदाता को लेने बलौदाबाजार स्थित उसके घर पहुंचे। उन्होंने मतदाता सुलक्षणा तलान को पुष्प गुच्छ भेंटकर बलौदाबजार मतदान केंद्र क्रमांक 120 में मतदान हेतु मतदान रथ में बैठाकर अपने साथ लाए। इसके साथ ही उन्होंने मतदाता को व्हील चेयर पर मतदान के लिए जाने में भी मदद की। मतदान करने के बाद मतदाता सुलक्षणा तालान को पुनः मतदान रथ से वापस घर पहुंचाया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी साथ रहे।उन्होंने भी बुजुर्ग का हालचाल लेकर उनका अभिनंदन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button