कब्रिस्तान ने बनाया अजीब नियम, अपनों की कब्र पर रोने के लिए भी देने पड़ेंगे पैसे
ब्रिटेन के स्टोक-ऑन-ट्रेंट शहर के एक कब्रिस्तान में अब लोगों को अपनों की कब्र पर जाने और वहां फूल चढ़ाने के लिए फीस देनी होगी. दरअसल, यहां के प्रशासन ने हाल ही में एक नया नियम निकाला है जिसके तहत साल 2025 से इस कब्रिस्तान में आने के लिए वीआईपी पास लेना होगा. तभी लोग अपनों की कब्र पर जा सकेंगे. इतना ही नहीं बिना पास के एंट्री रोकने के लिए कब्रिस्तान में इलेक्ट्रिक गेट लगाए जा रहे हैं, ताकि बिना वीआईपी पास के कोई यहां प्रवेश करने की कोशिश भी करे तो सफल ना हो पाए.
ब्रिटेन के स्टोक-ऑन-ट्रेंट शहर में ‘द गार्डेन ऑफ रिमेंब्रेंस’ नाम से एक कब्रिस्तान है, बीते 19 साल से यहां लोग बिना किसी रोक-टोक के अपनों की कब्र पर आते थे, वहां उनकी याद में फूल चढ़ाते थे, मोमबत्तियां जलाते थे और उन्हें याद करके रोते थे, जैसा कि आमतौर पर हर कब्रिस्तान में होता है. लेकिन अब ब्रिटेन के इस कब्रिस्तान में नए नियम के मुताबिक जो लोग पास नहीं बनवाएंगे वे केवल वो सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही कब्रिस्तान में घुस पाएंगे. इस समय के अलावा दिन के किसी भी समय, शाम, रात, वीकएंड, छुट्टियों के दिन इस कब्रिस्तान में आने के लिए उन्हें वीआईपी पास लेना होगा.
कब्रिस्तान में लगाए गए नोटिस के अनुसार कब्रिस्तान के जिस इलाके में कब्र हैं, वहां जाने के लिए प्रति व्यक्ति £5 (536 रुपए) देने होंगे. वहीं कब्रिस्तान में बने रोज गॉर्डन में जाने के लिए प्रति व्यक्ति £10 (1,072 रुपए) देने होंगे.
कब्रिस्तान ने ना केवल एंट्री फीस लगाई है, बल्कि अपनों की कब्र पर शोक जताने आ रहे दुखी लोग गलती से भी बिना पास के प्रवेश ना कर जाएं, इसलिए यहां इलेक्ट्रिक गेट लगाया जा रहा है. जो कि मुफ्त वाले तय घंटों के अलावा वीआईपी पास लेने पर ही खुलेगा.
जाहिर है अपनों की कब्र पर जाने के लिए इस तरह फीस वसूलने को लेकर यहां के प्रशासन की भारी निंदा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि मृत रिश्तेदारों, परिजनों, दोस्तों की कब्र तक जाने देने के लिए इस तरह फीस लेना इंसानियत के खिलाफ है. इस कब्रिस्तान में करीब 1,300 कब्र हैं. जहां सर्दियों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच और गर्मियों में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लोग आराम से कब्रों पर आ-जा सकते थे.