मनोरंजन

रामायण के कास्टिंग डायरेक्टर ने रावण को बताया अपनी जगह सही, बोले- वो भी तो

नितेश तिवारी की रामायण में कास्टिंग डायेरक्टर मुकेश छाबड़ा ने अहम भूमिका निभाई है। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्हें फिल्म के किरदारों और उसकी कास्टिंग पर बात की। साथ ही रावण के बारे में भी अपनी राय रखी। मुकेश छाबड़ा का कहना है कि रावण अपनी जगह सही था। उसने जो किया प्यार की वजह से ही किया, यह प्यार उसकी बहन के लिए था।

मुकेश छाबड़ा रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में थे। वहां वह फिल्म की कास्टिंग पर बोले। बताया कि रणबीर कपूर की चेहरे पर एक शांति है इसलिए वह राम के रोल में फिट हैं। लक्ष्मण के रोल के लिए एक टीवी एक्टर को चुना गया है और हनुमान लोगों के चहेते एक्टर बनने वाले हैं। रावण को कास्ट करते वक्त किस बात का ध्यान रखा गया, इस पर मुकेश छाबड़ा बोले, यार वो भी तो प्यार में ही थे ना। वह बदला लेना चाहते थे लेकिन प्यार में तो थे ही। जहां तक मैं रावण को समझता हूं वह बुरा था, बदले की भावना से भरा थे लेकिन उसका बदला बहन के प्यार की वजह से था।

छाबड़ा आगे बोलते हैं, उसे जो भी करना था उसकी वजह उनकी बहन थी। वो भी अपनी तरफ से ठीक थे। युद्ध में दोनों तरफ के लोगों को लगता है कि वे सही हैं। लेकिन आखिरकार रावण को प्यार ने ही उकसाया था।

आदिपुरुष फिल्म पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। मुकेश छाबड़ा ने कहा कि नितेश तिवारी ने ध्यान रखा है कि उनकी फिल्म में कोई गलती ना हो। साथ ही यह भी कहा कि देश में जिस तरह की चीजें चल रही हैं उसे देखकर रामायण के बारे में बात करने पर भी डर लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायम में रावण का रोल साउथ एक्टर यश निभाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button