मुख्तार अंसारी की कब्र पर बेटे के फातिहा पढ़ने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट की बेंच के..
अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने की मांग का मामला जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता की बेंच के सामने उठाया गया. इस मामले को बेंच मे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले को उठाया. अब्बास अंसारी की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने इस मामले पर आज सुनवाई होनी है और हमने इस मामले मे संशोधित याचिका दाखिल की है.
इस मामले में कोर्ट ने कहा हम इसको देखेंगे. वहीं यूपी सरकार की ओर से AAG गरिमा प्रसाद ने अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि हम इस मामले मे अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट की सहायता करेंगे. दरअसल हथियार लाइसेंस मामले में अब्बास अंसारी हिरासत में है. अब्बास ने अपने पिता की मृत्यु होने के बाद कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की है.
आज इस मामले पर पहले से सुनवाई भी तय है. जेल में बंद अंसारी की 28 मार्च को बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी. अंसारी के परिवार के सदस्यों ने उसकी मौत के कारणों पर संदेह जताते हुए दावा किया था कि उसे जेल के अंदर ‘धीमा जहर’ दिया गया था. हालांकि प्रशासन ने इस आरोप को गलत बताया है.