हमर छत्तीसगढ़

ग्रामीण और नगरीय निकायो में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई समीक्षा बैठक

धमतरी । कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और नोडल अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा श्रीमती रोक्तिमा यादव ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का जिले में सफल एवं बेहतर आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले अधिकारियो की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा वंचित हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट के अनुसार किए जाने कहा। उन्होंने कार्यक्रम के सुव्यस्थित आयोजन के लिए विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारियों का निर्धारण, उत्तरदायित्वों के निर्वहन, जिला स्तर पर नियंत्रण एवं समन्वय की स्थापना, प्रचार-प्रसार हेतु वैन के रूट चार्ट, वैन आने के पूर्व की तैयारी, प्रचार वैन के गांव में पहुचने के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, वाहन प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, आईटी पोर्टल में वास्तविक समय में निगरानी आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में जिला स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। शीघ्र ही विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही लक्षित और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर  आर मरकाम, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल, एसडीएम नगरी श्रीमती गीता रायस्त और एसडीएम कुरुद  सोनाल डेविड एवं सभी जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button