हत्या कर महिला और बच्चे के शव को पैरावट में जलाया
रायगढ़। जिले में एक महिला और बच्चे की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। नेतनागर में पैरावट में लगी आग को बुझाने पर ग्रामीणों ने महिला और बच्चे की अधजली लाश मिली। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मामला जूट मिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नेतनागर के हाईवे से लगी एक बाड़ी में आग लगी थी। गांव वाले उसे बुझाने के लिए पहुंचे तो दो शव दिखे। इसकी सूचना पर जूट मिल पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। FSL की टीम ने भी घटना स्थल की जांच की है। पंचनामे के बाद महिला और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अभी उनकी पहचान नहीं हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नेतनागर गांव से कोई भी लापता नहीं है, ऐसे में आशंका है कि किसी दूसरी जगह से यहां शवों को लाया गया होगा। घटना स्थल पर कार के टायर के निशान मिले हैं। महिला से सिर पर चोट के निशान मिले हैं। इसलिए शुरुआती जांच में हत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल, पुलिस शवों की पहचान में जुटी है।