हमर छत्तीसगढ़

निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारी जितना अच्छी करेंगे, उतना ही अच्छे से निर्वाचन कार्य को संपादित कर सकेंगे:- कलेक्टर

जगदलपुर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने कहा कि निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारी जितना अच्छी करेंगे, उतना ही अच्छे से निर्वाचन के कार्य को संपादित कर सकेंगे। सभी सेक्टर अधिकारी रूट चार्ट के आधार पर आवश्यक तैयारी कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें, मतदान दलों की केंद्रों में पहुंच और वापसी समय पर करवाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। कलेक्टर विजय मंगलवार को प्रेरणा सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाए गए सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्देश दे रहे थे।

कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाए गए सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र में वनरेबल मैपिंग की जानकारी होनी चाहिए। सेक्टर अधिकारी को मॉक पोलिंग समय पर करवाने, रिपोर्टिंग निर्धारित समय पर करने, सेक्टर अधिकारी व पीठासीन की डायरी में डाटा में कोई असमानता नहीं हों और संभावित आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त ईव्हीएम मशीन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने पहली बार सेक्टर अधिकारी बनने वाले अधिकारियों से चर्चा कर सजगता के साथ दायित्व निर्वहन किए जाने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने मतदान दलों को दी जाने वाले तीन चरणों को प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात मतदान केंद्रों के लिए रवानगी, मतदान के दिन सही समय पर मॉक पोल करवाने, समय-समय मतदान की रिपोर्टिंग, ईवीएम मशीन सहित मतदान दलों की सकुशल वापसी, समय पर पूरा फॉर्मेट का संधारण, सीलिंग सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही विधानसभा निर्वाचन में बने सेक्टर अधिकारियों से उनके अपने अनुभव के आधार पर आई समस्या पर भी चर्चा किया गया। साथ ही ईव्हीएम मशीन का भी हैंड ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सुनील शर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button