दादी अम्मा दरगाह खम्हरिया का 36 वां सालाना उर्स का परचम कुशाई के साथ हुआ आगाज
00 दादी अम्मा साहिबा के उर्स मुबारक के मौके पर इन्तेज़ामिया कमेटी शुक्रवार को नानी अम्मा दरगाह में चादर पेश किये गये
00 शनिवार 27 अप्रैल रात्रि 9 बजे महफिले समां मशहूर कव्वाल विडियो आडियो सिंगर शब्बीर सदाकत साबरी राजस्थान अपनी प्रस्तुति देगें
हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह वालिदैन बेगम बी साहिबा दादी अम्मा खम्हरिया स्थित दरगाह तीन दिवसीय 36 वां सालाना उर्स आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे दरगाह कमेटी,ग्राम पंचायत,मुस्लिम जमात खम्हरिया, चादर शिरनी दुकान और ग्रामवासियों के द्वारा भाईचारे के साथ मिलकर दादी अम्मा के सालाना उर्स पाक के परचम कुशाई में साथ रहें जंहा दरगाह में सभी धर्म के लोग सद्भावना का प्रतीक चादर पेश कर देश प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी गई ज्ञात हो कि आज सुबह दरगाह के सामने मलंगों की फौज के करतबों से जायरिनों ने हैरत अंगेज कारनामा देखा परचम कुशाई के साथ सालाना उर्स का आगाज किया गया वहीं खम्हरियां मस्जिद के मुतवल्ली व सरपरस्त मोहम्मद खान दरोगा गौटिया साहब,नवाब खान साहब गौटिया ने बताया कि दरगाह के खादिम अब्दुल वहाब खान,इबरार खान,फिरोज खान, सैय्यद जौहर अली, अशद खान एंव कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर दरगाह दादी अम्मा का सालाना उर्स किया जाएगा वहीं सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई के साथ किया गया है साथ ही जायरीनों के लिए आम लंगर भंडारा वितरण आयोजित किया गया साथ ही 11.50 बजे गुश्ल मजार में पेश किया गया वही 27 अप्रैल शनिवार को रात्रि 9 बजे महफिले समा कव्वाली राजस्थान के विडियो आडियो सिंगर शब्बीर सदाकत साबरी की अपनी प्रस्तुति देगें परचम कुशाई के मौके पर , मोहम्मद आरिफ सेठ, मोहम्मद नज़ीर हुसैन, कासीम अंसारी,हाजी अनवारूल हक,सै, इंसान अली (बब्बू), लियाक़त खान, इकबाल खान, आबिद अहमद, साजिद खान, नजीरूद्दीन,मोहम्मद नज़र,नकुल सिंह, मोहनलाल पाटनवार, महावीर कश्यप,सादब ख़ान, आजाद खान,राजा खान,आदि मौजूद रहे