भारत के रुख से घबराए आतंकी, सीमापार शिविरों को खाली करने की होड़

पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में हमले की गलती कर तो ली, लेकिन अब उनकी हालात खराब है और रातों की नींद उड़ी हुई है. खबर है कि भारत सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर चुकी है और इसकी खबर सीमा पार भी पहुंच गई है. पाकिस्तान आर्मी के साथ साथ पाकिस्तान के आतंकियों में भी हड़कंप मचा हुआ है और वह भारत सीमा छोड़ भागने लगे हैं.
खबर है कि लांच पैड के साथ साथ जैश ए मोहम्मद का मुख्य ट्रेनिंग कैंप और हेडक्वार्टर भी आतंकियों से खाली कराए गए हैं. ताकि भारत की ओर से अगर कोई एयर स्ट्राइक ने लांच पैड्स पर होती है, तो उनको बचाया जा सके. जैश ने अपना बावलपुर हेड क्वार्टर को खाली कर दिया है, यो कोई हेडक्वार्टर नहीं है, बल्कि 18 एकण में फैला एक विशाल हेडक्वार्टर है. जहां हजारों आतंकी एक साथ रह सकते हैं और ट्रेनिंग ले सकते हैं.
24 घंटो में खाली होनी शुरू हुई इमारते
पहलगाम हमले को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेना शुरू कर दिया. उसका पानी रोका गया है, वहीं बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं. इन सभी कदमों को देखते हुए आतंकियों को डर है कि किसी भी वक्त भारत की ओर से उनपर हमला किया जा सकता है. इसलिए 24 घंटे के अंदर हेडक्वार्टर की कई इमारते खाली की गई हैं.
जैश के कमांडर्स को भी अलग अलग सेफ हाउस भेजा गया है. कैंप बावलपुर में ही नहीं बल्कि खैबर पख्तूनख्वा और POK से भी ख़ाली किए गए हैं.
सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकी हमले के बाद से ही सेना और पुलिस की तरफ से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना की कई टुकड़ी पूरे इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. इस दौरान उनके साथ जम्मू पुलिस भी मौजूद है. इस बीच सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है.
उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. खबर है कि सेना ने यहां दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. सेना के सूत्रों की माने तो इस समय घाटी में 100 से ज्यादा आतंकी एक्टिव हैं और अब सेना ने इनको चुन-चुन के मारने के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया है.