भारत

मलबा बनते जा रहे मंदिर, बचे सिर्फ घरों के अवशेष; हिंदुओं के लिए नरक होता बांग्लादेश

शांति तलाश रहा बांग्लादेश फिलहाल जल रहा है और इस आग में सबसे ज्यादा हिंदू झुलसता नजर आ रहा है। हाल ही में मशहूर लोक गीत गायक राहुल आनंद के घर में लुटेरों ने दस्तक दे दी। घर को सिर्फ लूटा ही नहीं गया, खबरें हैं कि उनके घर को आग भी लगा दी गई। कहानी सिर्फ आनंद के घर की नहीं कई इस्कॉन समेत कई मंदिरों की भी है। भारत में भारतीय जनता पार्टी के नेता तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि 1 करोड़ से ज्यादा हिंदू शरणार्थी भारत आने वाले हैं।

बांग्लादेश के बड़ी अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट द डेली स्टार पर बुधवार को एक खबर प्रकाशित हुई है, जिसका शीर्षक है ‘Attacks on Hindu houses, temples, businesses go on’ यानी हिंदुओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर हमले जारी हैं। एक दिन पहले ही यानी 6 अगस्त, मंगलवार को एक और रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें कहा गया था कि बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापार के स्थानों को निशाना बनाया जा रहा है।

बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के मेहेरपुर में ISKCON मंदिर में तोड़फोड़ हुई और आग लगा दी गई। चटगांव में इस्कॉन पुंडरिक धाम में इस्कॉन के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास बांग्लादेश में जारी हमलों के बीच हिंदू मंदिरों को लेकर गहरी चिंता जाहिर करते हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘चटगांव में 3 मंदिरों पर खतरा है, लेकिन हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उन्हें सुरक्षित रखा है।’

सोमवार को शरियतपुर में धनुका मानसा बाड़ी मंदिर में भीड़ ने उपद्रव किया और राधा-कृष्ण की मूर्ति समेत पूरे मंदिर को ढहा दिया। डेली स्टार से बातचीत में मंदिर कमेटी के महासचिव गोबिंदो चक्रवर्ती बताते हैं कि मंदिर पर हमले के बाद उन लोगों ने हमारे घरों को घेर लिया और हमला करने वाले थे, लेकिन सेना ने बचा लिया। उसी दिन दिनाजपुर श्मशान घाट में तोड़फोड़ हुई।

पार्वतीपुर उपजिला में काली मंदिर समेत 5 मंदिरों पर हमले हुए, चिरिरबांदर उपजिला में हिंदू परिवारों के घरों पर हमला किया गया, हरिशोभा के लिए बनाई गई जगह पर भी तोड़फोड़ हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, बीरमपुर उपजिला में दिलीप कुंडू का घर तोड़ दिया गया और कहा जा रहा है कि हमले की योजना का ऐलान लाउडस्पीकर पर हुआ। बोचागंज में कई हिंदू परिवारों के साथ आगजनी की कोशिश की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button