मनोरंजन

नवंबर में इस खास तारीख को Shahrukh Khan की डंकी का टीजर हो सकता है रिलीज

एक्टर Shahrukh Khan की दिवानगी लगातार लोगों में बढ़ती नजर आ रही है. यह साल किंग खान की फिल्मों के नाम रहा. पठान के बाद जवान की जबरदस्त सफलता ने शाहरुख को आसमान की ऊंचाइयों में लेजा कर बिठा दिया है. इसी साल अब उनकी अगली फिल्म डंकी भी डंका बजाने को तैयार है. इस फिल्म के टीजर रिलीज से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट ने फैंस का मूड फ्रेश कर दिया है.

बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है और इस दिन वह अपने चाहने वालों को जरूर तोहफा देंगे. उड़ती खबरों पर गौर करें तो किंग खान की अगली फिल्म डंकी का इस दिन टीजर रिलीज हो सकता है. Shahrukh Khan ने फैन क्लब ने एक्स अकाउंट पर लिखा है ‘डंकी का टीजर 50 सेकंड और 1.49 मिनट की लंबाई के साथ प्रमाणित हुआ है. सबसे बड़े एक्टर-डायरेक्टर की फिल्म के लिए तैयार रहें. इस जानकारी के बाद फैंस को टीजर का बेसब्री से इंतजार है.

कुछ मीडिया हब इस बात का दावा कर रहे हैं की डंकी का टीजर 2 नवंबर को मुंबई में रिलीज होगा, इसके लिए एक बड़ा इवेंट किया जा रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद शाहरुख के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों को अब बेसब्री से नवंबर की इस तारीख का इंतजार है जब डंकी की झलक उन्हें देखने को मिलेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button