मनोरंजन
नवंबर में इस खास तारीख को Shahrukh Khan की डंकी का टीजर हो सकता है रिलीज
एक्टर Shahrukh Khan की दिवानगी लगातार लोगों में बढ़ती नजर आ रही है. यह साल किंग खान की फिल्मों के नाम रहा. पठान के बाद जवान की जबरदस्त सफलता ने शाहरुख को आसमान की ऊंचाइयों में लेजा कर बिठा दिया है. इसी साल अब उनकी अगली फिल्म डंकी भी डंका बजाने को तैयार है. इस फिल्म के टीजर रिलीज से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट ने फैंस का मूड फ्रेश कर दिया है.
कुछ मीडिया हब इस बात का दावा कर रहे हैं की डंकी का टीजर 2 नवंबर को मुंबई में रिलीज होगा, इसके लिए एक बड़ा इवेंट किया जा रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद शाहरुख के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों को अब बेसब्री से नवंबर की इस तारीख का इंतजार है जब डंकी की झलक उन्हें देखने को मिलेगी.