शिक्षा की दुनियाहमर छत्तीसगढ़
शिक्षकों को अब मैन्युअल नहीं ऑनलाइन आवेदन पर मिलेगी छुट्टी
रायपुर। शिक्षा विभाग में शिक्षकों सहित कर्मचारियों को अब मैन्युअल आवेदन पर छुट्टियां नहीं मिलेंगी बल्कि उन्हें आनलाइन आवेदन कर छुट्टी लेनी होगी। 1 अगस्त से इसकी शुरुआत विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से होगी। डीपीआई ने इस संदर्भ में स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक 12 अगस्त से सभी स्कूलों और प्रशासकीय कार्यालयों में अवकाश प्राप्ति और स्वीकृति की प्रक्रिया आनलाइन पोर्टल के जरिये होगी। इस तारीख के बाद अगर किसी शिक्षक ने ऑफलाइन छुट्टी का आवेदन किया तो वो खुद ब खुद निरस्त हो जायेगा।