भारत
टीडीपी अब एनडीए में किंगमेकर की भूमिका निभाएगी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के परिणामों ने भाजपा सहित हर किसी को हैरान कर दिया है। भाजपा अकेले के दम पर बहुमत नहीं पा रही है। देश में फिर एक बार गठबंधन की राजनीति हावी होती दिख रही है। आईएनडीआईए ने चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। भाजपा नेताओं ने दोनों नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
टीडीपी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीडीपी 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। सरकार बनाने के लिए उनका एनडीए के साथ में रहना बहुत जरूरी है। भाजपा नेताओं ने उनसे बात कर आंध्र प्रदेश में जीत की बधाई दी है। टीडीपी अब एनडीए में किंगमेकर की भूमिका निभाएगी।