तेदेपा ने ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ जाने की अटकलें खारिज

नयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा के बहुमत से पीछे रहने की संभावना के बीच तेलुगू देशम पार्टी (पार्टी) ने कहा है कि वह भगवा पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ ही रहेगी. साथ ही तेदेपा ने ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ जाने की अटकलें खारिज कर दीं.
शाम सात बजे तक के निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण तस्वीर उभर कर सामने आ रही है. पार्टी 89 सीट जीत चुकी है जबकि 150 से अधिक पर आगे है. ऐसे में पार्टी के 240 के आसपास सीट जीतने का अनुमान है, जो बहुमत के लिए आवश्यक 272 से काफी कम है. तेदेपा आंध्र प्रदेश की 25 में से 16 सीट पर जीत की ओर अग्रसर है.
तेदेपा के वरिष्ठ नेता के. रवींद्रकुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ह्लआंध्र प्रदेश में भाजपा और जनसेना के साथ हमारा चुनाव-पूर्व गठबंधन केवल चुनावी नहीं है. यह विश्वास पर आधारित है.ह्व उन्होंने कहा, “हम राजग का हिस्सा बने रहेंगे. ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता.” राजग और ‘इंडिया’ गठबंधन क्षेत्रीय दलों को अपने पाले में लाने में जुटे हैं, जिसके बीच तेदेपा ने यह दावा किया है. कांग्रेस पहले ही पेशकश कर चुकी है कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देगा, जो तेदेपा की प्रमुख मांग है. साल 2019 के चुनावों से ठीक पहले भाजपा और तेदेपा ने एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया था.