भारत

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए केजरीवाल ने कहा- कि उनकी तहेदिल से इच्छा है…

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से 7 दिनों की अंतरिम बेल मांगे जाने पर उठे सवालों पर तीखा जवाब दिया है। भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी तहेदिल से इच्छा है कि अरविंद केजरीवाल मर जाए। उन्होंने कहा, ‘मैंने 7 दिनों की अंतरिम बेल सिर्फ अपने टेस्ट कराने के लिए मांगी है। मेरा 7 किलो वजन एक महीने में गिर गया है। यदि किसी व्यक्ति का एक महीने में 7 किलो वजन गिर जाए तो यह गंभीर बात हो सकती है। डॉक्टरों ने मुझे कई सारे टेस्ट कराने को कहा है।’

वह आगे कहते हैं, ‘मैंने इसके लिए एक सप्ताह ही मांगा है। बिना किसी वजह के ही वजन का घटना चिंता की बात है। संभव है कि शरीर के अंदर कोई गंभीर बीमारी पनप रही हो, जिसका पता न चल पा रहा हो। ऐसी स्थिति में ये टेस्ट कराने हैं। यदि बीमारी दूसरे या तीसरे चरण में पहुंच गई तो बहुत देर हो जाएगी।’  अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के उस बयान पर भी हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब की सरकार नहीं बचेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अमित शाह जी से लोग पूछना चाहते हैं कि 117 में से 92 विधायक हैं। आपके पास 3 लोग हैं। आखिर आप सरकार कैसे गिराओगे। क्या आप ईडी और सीबीआई भेजकर पंजाबियों को डराओगे। आखिर क्या षड्यंत्र रचा है, जिससे पंजाब की सरकार को गिराना चाहते हैं। पंजाब के लोग ऐसी गुंडागर्दी को सहन नहीं करेंगे। पंजाब के लोग दिलदार हैं। यदि आप प्यार से मांगते तो एकाध सीट दे भी देते। इनका एक ही मकसद है कि पंजाब के लोगों को मिल रही फ्री बिजली बंद कर दी जाए।’

ऐसी ही धमकी ये लोग मुझे दिल्ली में भी देते हैं और अब पंजाब में भी दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि आप लोग पंजाब की फ्री बिजली चालू रखना चाहते हैं तो पंजाब की सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी को दें। अन्यथा ये लोग कुछ भी षड्यंत्र रच सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button