बीच रास्ते में कहीं धोखा ना दे जाए आपकी कार, सर्दियों में ऐसे रखें ख्याल
सर्दियां आते ही काफी कुछ बदल जाता है. ठंड के मौसम में हमारी कार को भी ज्यादा केयर की जरूरत होती है. सर्दियों के मौसम में आपकी कार में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए हम आज आपको 6 जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप ठंड के मौसम में अपनी कार का ध्यान रख अपने सफर को बिना किसी परेशानी के एंजॉय कर सकते हैं.
सर्दियों में अक्सर देखा जाता है कि कार या वाहन जल्द ही ठंडे पड़ जाते हैं. कार को सुरक्षित रखने के लिए उसे वार्म करते रहना चाहिए, ताकि गाड़ी चलाते वक्त आपका इंजन पूरी तरह से तैयार रहे. कार को वार्म करने के लिए उसको थोड़ी देर स्टार्ट करके छोड़ देना चाहिए. यह सबसे आसान तरीकों में से एक है और सबसे प्रभावी भी माना जाता है. यह न केवल इंजन को गर्म करता है बल्कि तेल को पावरप्लांट के हर कोने में पहुंचाता है. कार को चलाने से पहले वार्म करने पर यह सही तरह से काम करने लगता है और इसमें किसी तरह की समस्या नहीं आती है.
बैटरी का रखें खास ध्यान
गर्मी के मुकाबले सर्दी में कार की बैटरी थोड़ी दिक्कत करती है. गिरते तापमान की वजह से इसकी परफॉर्मेंस भी काफी गिर जाती है. इसलिए अगर आप कभी कभी कार चलाते हैं तो कोशिश करें कि हर दिन बाद गाड़ी को स्टार्ट करें इससे बैटरी ठंडी नहीं पड़ेगी और बाद जब कभी आप कार स्टार्ट करेंगे तो दिक्कत नहीं होगी, इसके अलावा अगर बैटरी पहले से ही ख़राब है तो कोशिश करें की बैटरी बदलवा लें.
टायर प्रेशर
मौसम जैसे-जैसे ठंडा होता जाता है, टायर का प्रेशर भी उसी तेजी से कम होता जाता है. ऐसे में हमें अपनी गाड़ी के टायर का प्रेशर समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. अगर गाड़ी में टायर प्रेशर कम होगा तो गाड़ी माइलेज भी कम देगी. इसके अलावा, अगर आपका टायर पुराना हो गया है या उसकी ग्रिप कम हो गई है तो आपको अपने टायर बदलने होंगे.
हेडलाइट और फॉगलैंप्स
इस मौसम में घने कोहरे और धुंध के चलते गाड़ी चलाने में काफी परेशानी होती है. इस वजह से आपकी गाड़ी में फॉग लैंप का होना बेहद जरूरी है. इनके जरिए आप धूंध के बावजूद भी दूर तक देख पाते हैं. आजकल अधिकतर गाड़ियों में कंपनी फॉग लैंप लगाकर देने लगी है, लेकिन अगर आपकी कार पुरानी है तो आप मार्केट से भी एक अच्छे फॉग लैंप खरीद सकते हैं.
ऑइल, बेल्ट, हौज
इंजन ऑइल चेक करें, अगर कम है तो टॉप अप कर लें. इसके अलावा इंजन की बेल्ट और हौज भी मकैनिक से चेक करा लें. अगर ये खराब हैं, तो पहले से ही ओवरलोडेड इंजन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा. ऑइल फिल्टर को भी वक्त पर चेंज करवाएं.
एग्जॉस्ट सिस्टम
कार के एग्जॉस्ट सिस्टम में यह चेक करवाया जाना जरूरी है कि कार्बन मोनो ऑक्साइड या कार्बन डाइ ऑक्साइड के लीक होकर सिस्टम में आने की संभावना तो नहीं है. क्योंकि सर्दियों में कार के बंद केबिन में इनकी थोड़ी मात्रा भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.