इनर व्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर का शपथ ग्रहण समारोह
इनर व्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर का शपथ ग्रहण समारोह वृंदावन हॉल मैं सम्पन्न हुआ जिसमे चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रेखा जैन के साथ पास्ट एसोसिएशन & पास्ट डिस्ट्रिक चेयरमैन मंजुला श्री श्रीमाल और पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन जागृति दोषी जी उपस्थित थी.
इनर व्हील की 5और शाखा के अधक्ष सचिव और क्लब के 40 सदस्यों की उपस्थिति मैं पूजा जैन ने क्लब की अध्यक्ष 24-25 सेक्रेटरी शीला गप ने सचिव पद की शापत ग्रहण की कॉलर और पिन एक्सचेंज कर अपनी नयी टीम की घोषणा करी जिस्म कोषाधक्ष पास्ट प्रेसिडेंट संगीता गोयल उपपाधक्ष सुषमा अग्रवाल एडिटर रुचिता राव आईएसओ नेहा अग्रवाल जॉइंट सेक्रेटरी अलका गुप्ता बने साथ ही ४ और नये सदस्यों ने भी शापथ ली गई. एग्जीक्यूटिव सदस्य पीपे शारदा सिंह पीपे अनीता बड़वानी प्रियंका अग्रवाल, अनीता जैन गीता जेठानी.