स्वाति मालीवाल का बड़ा दावा- AAP नेताओं पर फोटो लीक
नई दिल्ली. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनके खिलाफ गंदी बातें करने और पर्सनल फोटो लीक करने का दबाव बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास में मारपीट का आरोप लगाकर पार्टी के निशाने पर आईं मालीवाल ने दावा किया कि ‘आप’ के एक बड़े नेता ने फोन करके उन्हें इसकी जानकारी दी है। मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को सीएम आवास में केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार ने उन पर हमला किया। दिल्ली पुलिस की एसआईटी इस मामले की जांच में जुटी है।
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के जरिए दावा किया कि उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है। मालीवाल ने कहा, ‘कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज्यादा दबाव है, स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है। बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को पीसी करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फोनन करके मेरे खिलाफ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।’
स्वाति मालीवाल ने कहा कि सच उनके साथ है और वह अकेले सबका सामना करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है।’ मालीवाल ने बिभव को शक्तिशाली बताते हुए कहा कि बड़े नेता भी उनसे डरते हैं। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने अपने खिलाफ बयानबाजी को लेकर दिल्ली सरकार की एकमात्र महिला मंत्री आतिशी पर भी निशाना साधा।
मालीवाल ने कहा, ‘मुझे इनसे कोई नाराजगी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके खिलाफ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी!’