हमर छत्तीसगढ़

निलंबित आरक्षक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप

राजनांदगांव। कभी ‘कका दुलरवा’ नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में पहचाने जाने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर एक के बाद एक कई आरोप लग रहे हैं। कभी पार्टी के कार्यकर्ता उन पर मनमानी करने और अनदेखी करने का आरोप लगाते हैं तो कभी जनता की ओर से कई गंभीर आरोप लगते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा ने भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा ने कहा कि भूपेश सरकार का काला अध्याय पुलिस परिवार ने देखा है बस्तर के आदिवासी जो पुलिस में है उनकी जायज मांगों के दमन के लिए झूठा राजद्रोह जैसे मामले तक पुलिस सिपाहियो पर लगाए गए और आदिवासी पुलिस परिवार के सदस्यों को अभनपुर में रात के अंधेरे में पिटवाया गया, 5 साल में पुलिस परिवार से वार्ता तक नहीं की गई, ऐसे कांग्रेस पार्टी का समर्थन तो पुलिस परिवार सोच भी नहीं सकता। हिटलर शाही चरम पर थी पिछले 5 सालों में , पुलिस की बदनामी जितने 5 सालों में हुई है छत्तीसगढ़ के इतिहास में नहीं हुई थी, नौबत यह आ गई थी कि पुलिस वालों को सर तक मुंडवाना पड़ा था, आज हमारे सिपाही साथी बस्तर में नक्सली खात्मे की ओर है तो आज भी कांग्रेस नक्सलियों का समर्थन कर रही है ना कि अपने जवानों का जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।इसलिए हम कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करते हैं और एक वोट भी न देने की कसम खाते हैं,और अनियमित कर्मचारी महासंघ के साथ कंधे से कंधा मिला कर लाखों पुलिस परिवार भी बीजेपी का पूर्ण समर्थन कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button