मनोरंजन

सैफ अली खान पर हमले के केस में संदिग्ध पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी

सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। अभी यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि हिरासत में लिया गया शख्स वही है जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी थी। संदिग्ध को पड़ने के लिए 35 टीम लगी थीं। पुलिस ने इलाके का टेक्निकल डेटा भी निकलवा रखा था। बता दें फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर 16 जनवरी देर रात एक शख्स ‘चोरी के इरादे’ से घुसा था। सैफ के जागने पर हाथापाई हुई और शख्स ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था। आरोपी की क्लिप सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसे पुलिस ने जारी कर दिया था कि संदिग्ध जल्दी गिरफ्त में आ सके।

सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाले की तलाश मुंबई पुलिस कर रही है। इस बीच एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। शख्स को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया। अभी यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि अरेस्ट किया गया शख्स वही है जिसका चेहरा सत्गुरु शरण अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया था। डीसीपी का कहना है कि इस केस में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सैफ अली खान फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। घटना से जुड़ा कोई भी ऑफिशियल बयान अभी परिवार की तरफ से सामने नहीं आया है। हालांकि रिपोर्ट्स हैं कि सैफ ने अपने परिवार को बचाने की कोशिश की इसी दौरान चोर ने उन्हें घायल कर दिया। सैफ की बहन सबा के पोस्ट से भी ऐसी ही हिंट मिल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button