खेल जगत

सूर्यकुमार यादव ने शतक के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान सूर्यकप्तान यादव के शतक और उसके बाद कुलदीप यादव के पंजे के दम पर टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज की. भारत की इस सीरीज के साथ ही यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 95 रनों पर रोकने में सफलता पाई. सूर्यकुमार यादव को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शतक के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में अपने शतक ठोका. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्या के बल्ले से आया चौथा शतक है. इस शतक के साथ ही सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं.

रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में चार-चार शतक लगाए हैं. इसके बाद लिस्ट में बाबर आजम, कॉलिन मुनरो और सबावून डेविसी ने तीन-तीन शतक लगाए हैं.

वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर-तीन के नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ने में सफल हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर तीन के नीचे बल्लेबाजी के लिए आते तीन शतक लगाए हैं, जबकि अब सूर्यकुमार यादव के नाम चार शतक हो गए हैं.

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. भारत के लिए सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 140 पारियों में 182 छक्के लगाए हैं. जबकि सूर्या ने 57 पारियों में 123 छक्के लगाए हैं. वहीं विराट कोहली ने 107 पारियों में 117 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 68 पारियों में 99 छक्के लगाए हैं. वहीं युवराज सिंह ने 51 पारियों में 74 छक्के लगाए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 8 छक्के लगाए और वो एक पारी में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे लिस्ट पर आ गए हैं. सूर्या ने इस मैच में 8 छक्के लगाए.

यह बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और वो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान दो मौकों पर शतकीय पारी खेली है.

वहीं यह नंबर चार या उससे नीचे बल्लेबाजी के लिए आते हुए सूर्या के बल्ले से आई 15वीं 50 से अधिक रनों की पारी थी और ऐसा करके उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है. इयोन  मोर्गन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर-4 से नीचे आकर बल्लेबाजी करते हुए 14 बार 50 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. जबकि लिस् में ग्लेन मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 11 बार ऐसा किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button