सुपर कप फुटबॉल: मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की नजरें होगी सेमीफाइनल पर
भुवनेश्वर.मोहन बागान सुपर जाइंट्स और ईस्ट बंगाल सुपर कप फुटबॉल के मैच में शुक्रवार को आमने सामने होंगे तो नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी। दोनों के ग्रुप ए में छह छह अंक है और गोल औसत भी प्लस दो का है लेकिन ईस्ट बंगाल ने ज्यादा गोल दागे हैं।
ईस्ट बंगाल के कोच कार्लेस कुआद्रात ने मैच से पूर्व कहा, ‘‘दोनों टीमें काफी उत्साहित हैं। हमें पता है कि फुटबॉल में ड्रॉ के लिये खेलने पर आप हार जाते हैं। हम जीत के लिये ही खेलेंगे।” दोनों टीमों को उन भारतीय खिलाड़ियों की कमी खलेगी जो एएफसी एशियाई कप में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।
इस सत्र में दोनों टीमों के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। ईस्ट बंगाल ने डूरंड कप में मोहन बागान को 1.0 से हराया था जबकि बागान ने फाइनल में इसका बदला चुकता किया। इस बार जो टीम जीतेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी और दूसरी बाहर हो जायेगी।