मनोरंजन
अवॉर्ड शो में सनी-बॉबी ने किया ‘जमाल कुडू’ पर जबरदस्त डांस
मुंबई । रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 3 महीने हो गया है, लेकिन इस फिल्म की स्टार कास्ट, डायलॉग्स से लेकर इसके गाने सोशल मीडिया पर अभी तक चाए हुए हैं। वहीं ‘एनिमल’ का सुपरहिट गाना ‘जमाल कुडू’ आज बी लोगों के जुबान पर है। इस गाने से बॉबी देओल ने तहलका मचा दिया था। वहीं ‘एनिमल’ ने तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश बना दिया। हाली में एक बार फिर देओल ब्रदर्स को साथ में ‘जमाल कुडू’ पर जबरदस्त डांस करते देखा गया। वीडियो में सनी देओल और बॉबी देओल की बहुत ही प्यारी सी बॉन्ड भी देखने को मिलने वाली है।