सुनील गावस्कर ने बताई CSK के कप्तान एमएस धोनी की वो खूबी, जो उन्हें असली ‘थाला’ बनाती है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। गावस्कर ने ये भी बताया कि उनको थाला क्यों कहा जाता है और उनकी खासियत एक लीडर के तौर पर क्या है। एमएस धोनी एक बार फिर सीएसके की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन ये सीजन उनके लिए आखिरी हो सकता है। आईपीएल 2024 के बाद शायद ही वे इस लीग में बतौर क्रिकेटर नजर आएं। गावस्कर ने ये भी बताया कि उनकी फेवरिट आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस है, क्योंकि वे मुंबई के हैं, जबकि दूसरी पसंदीदा चेन्नई सुपर किंग्स है।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से स्टार स्पोर्ट्स के शो में पूछा गया कि धोनी की वो कौन सी खासियत है, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाती है? उनको कोई भी टीम दे दो, कैसे भी खिलाड़ी दे दो, लेकिन वे खिलाड़ियों से बेस्ट निकलवा लेते हैं? इस सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा, “इसीलिए तो उनको थाला कहा जाता है। देखिए, कप्तान जो होता है उनके पास वो एबिलिटी (लीडरशिप की क्षमता) होनी चाहिए कि अलग-अलग देशों के खिलाड़ी आते हैं, अलग-अलग शहरों से भी खिलाड़ी आते हैं तो उनको आप मकसद क्या दिखाते हैं?”
गावस्कर ने आगे बताया, “वे उन सभी खिलाड़ियों को दिखाते हैं कि उनका मकसद है कि आगे जाकर आईपीएल की ट्रॉफी उठानी है। आईपीएल की जब शुरुआत होती है तो 6 हफ्तों के बाद हमें ये आईपीएल की ट्रॉफी उठानी है। उसके लिए कभी-कभी ये भी हो सकता है कि आपके पास बड़ा खिलाड़ी हो तो भी आपको उसे बाहर रखना होता है, क्योंकि आपकी टीम की कॉम्बिनेशन ऐसा है, लेकिन ये भी करते वक्त आप उसे ये महसूस नहीं करने देते कि आप काम के नहीं हो। आप हमारे के लिए काम के हो, आपसे बहुत काम लेना चाह रहे हैं। ये जो सारी एबिलिटीज हैं, वो एमएस धोनी के पास हैं। इसीलिए वह थाला हैं।”