अन्यखेल जगतदुनिया जहां

क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की ऐसी खुमारी टीम इंडिया की जर्सी पहन रिंग में उतरा ये WWE सुपरस्‍टार खिलाड़ी किया भारत का सपोर्ट…….

Arshad Khan

जैसे जैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप की तारिक नजदीक आ रही है इसकी खुमारी सब के सिर चढ़ कर बोल रही है। जों तो वर्ल्ड कप का महाकुंभ भारत में 5 अक्टूबर 2023 से होने जा रहा है लेकिन इस की खुमारी भारत के अलावा विदेश में भी देखने को मिल रही है। कल भारत वा इंग्लैंड का वार्म अप मैच बरसात के कारण 1 गेंद भी नही खेला गया जिससे भारत के फैंस को बहुत निराशा होई क्योंकि भारत की पहले बल्लेबाजी जो थी। लेकिन भारत के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर विदेश से निकल कर आ रही है क्योंकि बात ही ऐसी है WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन किया है। मैकइंटायर पिछले दिनों फाइट में टीम इंडिया की जर्सी पहन कर रिंग में उतरे थे

photo source Google

दो बार के WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर कुछ भारतीय क्रिकेटर्स को खासा पसंद करते हैं, जिनके बड़ी संख्या में फैंस विदेश के अलावा भारत में भी हैं। दरअसल 2022 में ड्रू ने सूर्यकुमार यादव इसके बाद मैकइंटायर ने विराट कोहली की महानता की सराहना करते हुए कहा था कि विराट कोहली एक अलग लेवल के खिलाड़ी हैं। ड्रू ने ये भी दावा किया था कि वो सचिन तेंदुलकर के 50 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 2022 में ड्रू मैकइंटायर ने सूर्यकुमार यादव की भी जम कर तारीफ की थी

Show More

Related Articles

Back to top button