छात्रों ने बाइक रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक
उम्र 18 पूरी है, मतदान करना जरूरी है, सारे काम छोड़… आदि लगाए नारे
कटनी । शहडोल लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले भर में मतदाता निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत सामाजिक गतिविधियों के साथ ही मतदान करने का संदेश आमजनों को दिया जा रहा है। इसी कडी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अंतर्गत आने वाली सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने स्वीप अभियान के तहत बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। जिला समन्वयक ड़ॉ. तेजसिंह केशवाल के निर्देशन और विकासखंड समन्वयक बबीता शाह के मार्गदर्शन में पकरिया स्थित शासकीय महाविद्यालय उमरियापान से बाइक रैली शुरू हुई, जो पकरिया पचपेढ़ी होते हुए पुनः महाविद्यालय आकर समाप्त हुई। रैली में शामिल सीएमसीएलडीपी के छात्र मतदान संबंधित स्लोगन और नारे लिखी तख्तियां लिए मतदान को लेकर नारेबाजी करते चल रहे थे। छात्रों ने इस मौके पर जगह – जगह बाइक रोककर मतदान के प्रति लोंगो को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने उम्र 18 पूरी है, मतदान करना जरूरी है। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान। जब भी वोट डालने जाएं, परिचय पत्र साथ ले जाएं…….आदि नारे लगा रहे थे। इस दौरान परामर्शदाता शैलेश दुबे, सुमित सिंह ठाकुर, सुरेश दुबे, अमर सिंह जोगी ,धर्मेंद्र गर्ग, सेक्टर प्रभारी अंकित झारिया, विकास हल्दकार, सतेंद्र सिंह राजपूत सहित सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।