टेक्नोलॉजी

Samsung की वेबसाइट पर फिर तगड़ा ऑफर, अब 9 हजार रुपये सस्ता हुआ यह फोन

सैमसंग की वेबसाइट पर आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। इस बंपर ऑफर में आप कंपनी के प्रीमियम फोन Samsung Galaxy S23 को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। सेल में आप इसे 9 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

फोन को कंपनी जबर्दस्त बंडल ऑफर के साथ खरीदने का मौका दे रही है। इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को कॉम्बो ऑफर में गैलेक्सी वॉच 6 पर 4 हजार रुपये का इंस्टेंट कार्ट डिस्काउंट और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 8 हजार रुपये का अडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। खास बात है कि कंपनी के इस फोन को आप 35 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.1 इंच का है। यह फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 240Hz का है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के वाइड कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 3900 की है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button