हमर छत्तीसगढ़

वन अधिकार पट्टे के लिए राशि मांगने पर होगी कड़ी कार्यवाही

निःशुल्क वितरण के एसडीएम रुचि शार्दुल ने दिए निर्देश

कोरबा / वन अधिकार पट्टों के वितरण पूर्व अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व पाली सुश्री रूचि शार्दुल की अध्यक्षता में अनुविभाग पाली अंतर्गत के समस्त तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारियों की बैठक आहूत की गई । बैठक में सर्व राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि,वन अधिकार पट्टों का वितरण पूर्ण रूप से निःशुल्क किया जाना है । यदि उक्त कार्य में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी अथवा अन्य व्यक्ति की लापरवाही या राशि की मांग की जाने संबंधी शिकायत प्राप्त होती है तो,प्राप्त शिकायत के आधार पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी अथवा व्यक्ति के विरूद्ध त्वरित रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button