भारत

छतरपुर की घटना में दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए, CM के अधिकारियों को निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भीड़ के एक पुलिस थाने पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोषियों की पहचान कर जल्द कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने छतरपुर जिले में एक घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है।’
छतरपुर जिला मुख्यालय पर कल ज्ञापन देने आए लोगोंं के साथ आयी भीड़ ने अचानक पथराव कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी और एक कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल उपद्रवी भीड़ को खदेड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना परिसर में एक समुदाय विशेष के लोग किसी मामले को लेकर ज्ञापन देने आए थे। वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने अचानक पथराव कर दिया, जिस वजह से थाना प्रभारी ए कुजूर और एक प्रशासनिक अधिकारी का वाहनचालक घायल हो गए।

Show More

Related Articles

Back to top button