मनोरंजन

स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान कमाई 190 करोड़ के पार

मुंबई,  बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म स्त्री 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2, ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त को रात, 9:30 बने सिनेमाघरों में रिलीज हुयी।ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है।
फिल्म ‘स्त्री-2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में जारी किए हैं। 14 अगस्त को पेड प्रिव्यू से स्त्री 2 ने 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की। 15 अगस्त को स्त्री 2 ने 51.80 करोड़ रुपये, 16 अगस्त को 31.40 करोड़ रुपये, 17 अगस्त को 43.85 करोड़ रुपये और 18 अगस्त को अब तक के आंकड़ों के अनुसार 55.00 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। इस तरह फिल्म स्त्री 2 ,190 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
‘स्त्री 2′ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button